Home » केजरीवाल ने बताया भाजपा की जीत का रहस्य
Arvind Kejriwal New Delhi

केजरीवाल ने बताया भाजपा की जीत का रहस्य

AAP-ArvindKejriwal
AAP-ArvindKejriwal

आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी खुद के दम पर वोट नहीं जीत सकती इसीलिए फर्जी वोट डलवा रही है। इसके कई सबूत भी है जो ये बात साबित करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में बड़े स्तर पर आवेदन कर रही है। उन्होंने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस सीट पर पिछले बार आप प्रत्याशी 5 हजार वोटों से जीते थे। अब इस चुनाव के लिए बीजेपी ने इस सीट पर 11 हजार वोट की लिस्ट चुनाव आयोग को दी है। उनमें से 500 लोगों की हमने जांच कराई तो सिर्फ 372 लोग ही वहां रह रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि हमारे प्रत्याशी को हराने की साजिश की जा रही है।

AAP-ArvindKejriwal