एक तरफ जहां सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है, वहीं आप नेता अरविन्द केजरीवाल भी अपना पोस्टर रिलीज़ कर चर्चा में आ गये हैं। दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ भाजपा अपने पोस्टरों में दिल्ली सरकार के घोटालों को लेकर आप को घेरने में लगी हुई है, वहीं आम आदमी पार्टी भी इसके पलटवार में पोस्टर जारी करने लगी है। ऐसे में इस बार आम आदमी पार्टी का पुष्पा फिल्म वाला पोस्टर काफी चर्चा में है। जी हाँ, आपको बता दें, आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल हाल ही में रिलीज हुई मूवी पुष्पा 2 के स्टाइल में खड़े हुए नजर आए हैं। पोस्टर में केजरीवाल हाथ में झाड़ू को पकड़े हुए है। साथ ही पोस्टर में लिखा है कि केजरीवाल झुकेगा नहीं, बता दें पोस्टर में केजरीवाल का फोर टर्म कमिंग सून भी लिखा है।
Add Comment