दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने सोमवार को अपनी पहली गारंटी का ऐलान करते हुए ऑटो चालकों के लिए इंश्योरेंस, उनकी बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि, बच्चों के लिए कोचिंग का खर्चा और वर्दी के खर्चे के लिए राशि देने का ऐलान किया है। इसके मुताबिक, अब दिल्ली के ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कराया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने इस गारंटी में उनके परिवार का भी खयाल रखते हुए ऑटो ड्राइवरों की बेटियों की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता, ऑटो चालकों की वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500रुपए और उनके बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी आप सरकार उठाएगी।
Add Comment