दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक अनोखे बैंड बाजा बारात गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अमीर शादियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों के लिए मशहूर था। यह गैंग महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल करता था, पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम राजकुमार, सुमित, मोहित और कर्ण हैं। क्राइम ब्रांच के एडिश्नल कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया की इस गैंग के सदस्य शादी में मेहमान बनकर शामिल होते थे, और घरवालों पर नजर रखते थे साथ ही ऐसे बैग को टारगेट करते थे जिसमें कैश या जेवरात होने की संभावना होती थी और मौका मिलते ही ये गैंग उनके बैग को चुरा लेते थे। हालांकि सीसीटीवी से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने ट्रैकिंग शुरू कर गुड़गांव में छापा मारकर गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बैंड बाजा बारात गैंग का पर्दाफाश
5 months ago
67 Views
1 Min Read

You may also like
Comedy • Cricket • Cyber-crime • India News • Jammu and Kashmir • New Delhi • Sports
गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
4 days ago
Add Comment