लोकसभा में बोलते हुए, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज- “एक दशक से आप दिल्ली में सत्ता को भोग रही है, लेकिन इसके लिए काम नहीं कर रही है। दिल्ली के लोग पिछले 2 साल से AAP के अधीन हैं और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है।
ओल्ड राजिंदर नगर के निवासी लगातार स्थानीय विधायक, पार्षद और अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे। विधायक व्यंग्य करते रहे लेकिन काम नहीं किया। मैं गृह मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई जाए।”
bansuriswaraj-upsc-rajendranagar-accident












Add Comment