बॉर्डर थाना क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई जिसमें पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक नवंबर को पति शराब के नशे में घर आया था और जब पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो उसे बेरहमी से वाइपर और डंडों से पीटा और फ़िर सो गया। उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन नवंबर को पीड़िता की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसके सिर और मुंह में चोट के निशान थे और उसके दांत टूट गए थे। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2009 में बेटी सुनीता की शादी राजीव से की थी। कुछ दिन बाद बेटी ने फोन कर बताया कि राजीव शराब पीकर आता है और मारपीट करता है। कुछ ऐसा ही बीते एक नवंबर को भी हुआ जिसकी जानकारी उनको फोन पर बच्चों ने दी थी। सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पिता कि शिकायत पर बॉर्डर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पीने से मना किया तो कर दी पत्नी की हत्या
4 weeks ago
21 Views
1 Min Read
Add Comment