दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर उनसे कानून व्यवस्था पर तत्काल चर्चा करने का आग्रह किया है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिठ्ठी में लिखा यह बेहद ही शर्मनाक है कि आपकी देखरेख में हमारी गौरवशाली राजधानी, कानून व्यवस्था के कारण अब रेप कैपिटल और गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जानी जा रही है। दिल्ली को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में नंबर वन पर रखा जा रहा है। ड्रग्स माफिया पूरे दिल्ली में पैर पसार चुके हैं वहीं गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हैं। केजरीवाल ने आगे सवाल किया कि हर रोज बम की धमकियां मिल रहीं हैं, आखिर ये नकली बम की धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? इसीलिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं क्योंकि देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है।
अरविंद केजरीवाल – बेहद शर्मनाक है आपकी देखरेख
3 days ago
10 Views
1 Min Read
Add Comment