Home » सीएम आतिशी जी ने तो अपना बाप ही बदल किया
Aam Aadmi Party(AAP) Arvind Kejriwal BJP India News New Delhi Politics

सीएम आतिशी जी ने तो अपना बाप ही बदल किया

DelhiNews
DelhiNews

दिल्ली में चुनाव से पहले चुनावी पार्टियों के बीच वार पलटवार जारी है। इस बीच रविवार को रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में अपनी पार्टी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए दिल्‍ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि, उन्होंने तो अपना बाप ही बदल लिया, आतिशी जी पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई, ये इनका चरित्र है। बिधूड़ी के इस बयान के बाद से सिसायत में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के कई नेता उनके बयान का लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि- मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया और आज वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। आतिशी ने आगे कहा, क्या आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है।

DelhiNews