दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम हाउस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। दअरसल, संजय सिंह पार्टी नेताओं और मीडिया सहित आज सीएम हाउस पहुंचें हैं, मगर पुलिस ने सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग लगा रखी है और किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रही है। इस दौरान पुलिस और AAP नेताओं के बीच बहसबाजी हुई और सीएम हाउस के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं। अगर ऐसा है तो हम लोग वो सुविधाएं देखने आए हैं। राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि हमें अंदर जाने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं है, हमें बेवजह रोक जा रहा है। इसीलिए अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवास पर जाएंगे। हमने सुना है पीएम आवास 2700 करोड़ रुपये से बना है, अब उसके दर्शन भी तो जनता को होने चाहिए।
2700 करोड़ के पीएम आवास के दर्शन होने चाहिए – संजय सिंह
1 day ago
7 Views
1 Min Read
You may also like
About the author
Editor
Posts
Allahabad • Lifestyle • Religious • Spirituality
251 यज्ञ अनुष्ठान से POK लायेंगे भारत में
1 day ago
Add Comment