राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आए दिन सरकार द्वारा नई योजनाएं शुरू की जाती है। इस बार दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने एक और नई पहल की शुरुआत करते हुए एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘दिए जलाओ पटाखे नहीं’। इसकी शुरुआत दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बाबरपुर बस टर्मिनल पर दीया जलाकर की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा दिए जलाएं। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हर साल बढता रहता है, ऐसे में पटाखों से निकला धुआं दिल्ली में अगले दिन की हवा को और भी जहरीला बना देता है। जिससे सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में दिवाली के समय पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार दिल्ली या उसके आस-पास के इलाकों में पटाखे जलाना गैर कानूनी है। लेकिन ये पाबंदी हर साल लगाई जाती है, और हर साल लोग इसे नजरंदाज भी कर देते हैं। जिसके बाद दिल्ली में हवा का स्तर खराब और जानलेवा हो जाता है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए हम सभी को एकजूट होना पड़ेगा। दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन का उद्देश्य पटाखे जलाने से लोगों को रोकना है, साथ ही लोगों को दीये के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा इस बार पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) और पटाखों को जलाने पर सरकार और कोर्ट द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
Add Comment