दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आप ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 20 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में आप ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट पर उनकी जगह प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है। वहीं, मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि अवध ओझा को पटपड़गंज सीट का टिकट मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा कर मुझे मौका दिया इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।
Add Comment