Home » दिल्ली में दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे ऑटो-टैक्सी चालक
India News New Delhi Travel

दिल्ली में दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे ऑटो-टैक्सी चालक

Delhinews-IndrajitSachdeva
Delhinews-IndrajitSachdeva

App आधारित कंपनियों पर शोषण का आरोप लगाते हुए राजधानी दिल्ली में 15 से अधिक ऑटो, टैक्सी चालक संगठनों ने दो दिवसीय संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है।
यह हड़ताल आज और कल के लिए घोषित की गई है।हड़ताल के चलते राजधानी में यात्रियों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।

हड़ताल कर रहे चालकों का आरोप है कि एप आधारित कंपनियों द्वारा उनसे मोटा कमीशन वसूला जा रहा है। साथ ही बाइक टैक्सी और ई-रिक्शा से भी उनके रोजगार को नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

हालांकि दिल्ली के कई अन्य ऑटो संगठन इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। उनके अनुसार यह हड़ताल सिर्फ़ एप आधारित कंपनियों से जुड़े ऑटो और कैब चालक कर रहे हैं। ऑटो परिवार यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सचदेवा ने कहा कि कंपनियां यदि मनमाने तरीके से काम कर रही हैं तो चालकों पर उससे जुड़े रहने का कोई दबाव नहीं है साथ ही चालकों को अगर कोई दिक्कत है तो वे उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलझा सकते हैं ।

Delhinews-IndrajitSachdeva