Home » स्मॉग की चादर में लिपटी राजधानी
New Delhi Weather

स्मॉग की चादर में लिपटी राजधानी

DelhiNews-Pollution
DelhiNews-Pollution

देश की राजधानी दिल्ली की हवा दिन ब दिन जहरीली होती जा रही है,जो राजधानी के लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों का सांस लेने में तकलीफ हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में तो हवा की हालत इतनी खराब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है। प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली आज फिर से स्मॉग की चादर में लिपटी नजर आई। जिसके कारण लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, आज सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 415, मुंडका में 428 बवाना में 440, अशोक विहार में 418, जहांगीरपुरी में 437 तो वहीं रोहिणी में 439, दर्ज किया गया है।

DelhiNews-Pollution