दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण हालात अब और भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं, जिससे AQI 400 के पार पहुँच गया है और धुंध के कारण दृश्यता कम हो गई है। इसे देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू किया गया है। इसके तहत नए निर्माण कार्यों पर रोक, बाहरी राज्यों से आने वाले डीजल और पेट्रोल वाहनों पर निगरानी, और BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, कक्षा पाँच तक के स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है, और प्रदूषण के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हालात और बिगड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Add Comment