राजधानी दिल्ली को सरकार ने बड़ी राहत दी है। घटते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेप 3 और 4 की पाबंदियां हटा दी है। NCR में पिछले कई दिनों से AQI की गुणवत्ता सही चल रही है जिसके चलते गुरुवार को पाबंदियां खत्म करने और स्कूल खोलने का आदेश दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, “सभी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि ग्रेप के जारी किए गए संबंधित आदेश रद्द कर दिए गए हैं। इस प्रकार, स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से शुरू की जाएं।” हालांकि, अभी भी दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-1 और 2 की पाबंदियां जारी रहेंगी।
Add Comment