Home » आप के एक और नेता को कोर्ट से मिली राहत
Aam Aadmi Party(AAP) New Delhi Politics

आप के एक और नेता को कोर्ट से मिली राहत

DelhiNews-SatyendraJain
DelhiNews-SatyendraJain

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 18 महीने बाद ,दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दे दी। जमानत पर फैसला सुनते ही कोर्ट में मौजूद सत्येंद्र जैन की पत्नी रोने लगीं। सत्येंद्र जैन के बाहर आने के साथ अब आम आदमी पार्टी के लगभग सभी नेता जेल से बाहर होंगे। बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

दरअसल ईडी ने 30 मई, 2022 को सत्येंद्र जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री थे लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। जमानत आवेदन पर आरोपित और ईडी के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल ने मामले से जुड़ा आदेश सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता ने दलील दी थी कि उन्हें और हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts