Home » दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Educational New Delhi

दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhithreat-Bombblast
Delhithreat-Bombblast

दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे पूरे दिल्ली में हड़कंप मच गया है। दरअसल, दिल्ली शहर के लगभग 40 स्कूलों में मैनेजमेंट की ईमेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें लिखा था कि स्कूल कैंपस में कई बोम्ब प्लांट किए गए हैं. बम बहुत छोटे हैं दिखाई नहीं देंगे। इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं. आपको बता दें, इस ईमेल में 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग की गई है, साथ ही ईमेल में यह भी लिखा था कि इन बमो को लेड अजाइड के जरिए तैयार किया गया है. और यह केवल बड़े धमाकों के लिए ही इस्तेमाल में लाया जाता है। इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो सकते हैं। और धमकी देते हुए शख्स ने लिखा कि तुम सब इसी लायक हो। अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तो तय है।

Delhithreat-Bombblast