Home » 500 करोड़ रुपए के घोटाले में कॉमेडियन भारती सिंह शामिल
Celebrities New Delhi

500 करोड़ रुपए के घोटाले में कॉमेडियन भारती सिंह शामिल

SocialmediaInfluencer-Scam
SocialmediaInfluencer-Scam

दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये के एक बड़े धोखाधड़ी घोटाले के मामले में प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव, कॉमेडियन भारती सिंह के साथ साथ तीन अन्य प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को समन भेजा है। पुलिस को इस घोटाले के संबंध में 500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा था। पुलिस ने बताया कि इस धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी, शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है,जो चेन्नई का निवासी हैं।

शिवराम पर आरोप है कि उसने और अन्य सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्तियों ने एक मोबाइल एप्लिकेशन का प्रचार कर निवेशकों को आकर्षित किया। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी,अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी और दिलराज सिंह रावत जैसे कई अन्य इनफ्लूएंसर्स ने इस एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया।

SocialmediaInfluencer-Scam

Posts