Home » अब नए अंदाज़ में दिखेगा लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क
India News New Delhi

अब नए अंदाज़ में दिखेगा लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क

Uttar Pradesh की योगी सरकार ने प्रदेश की राजधानी Lucknow स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी है. Lucknow के गोमती नगर में स्थित इस पार्क में लंबे समय से एक specialised sports areena होने की कमी यहां जाने वाले लोगों को महसूस होती थी. इस जरूरत को भांपते हुए योगी सरकार ने पार्क के कायाकल्प के लिए एक prepared detailed action plan तैयार किया था. सीएम योगी के विजन अनुसार बनी इस कार्ययोजना को implement करते हुए Lucknow development authority य ने स्पोर्ट्स जोन के विकास के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार्ययोजना के अनुसार, 10.16 करोड़ रुपये की लागात से सभी विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा.

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment