Home » दिल्ली में बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी
India News New Delhi

दिल्ली में बिजली के दामों में हुई बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में बिजली के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है. बिजली के मूल्य में हुई बढ़ोतरी मई महीने से जोड़ी जाएगी यानी 1 मई के बाद खर्च की गई बिजली का बिल बढ़े हुए दाम के साथ जोड़ा जाएगा. जुलाई में रहे बिलों में बढ़ोतरी नजर आएगी. यह बढ़ोतरी 1 मई से 3 महीने के लिए लागू रहेगी. इसके बाद बिजली की दर तय करने वाला DIRC, बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से आदेश देगा….

आपको बता दें कि BSIS की दो कंपनियां BRPL और BYPL के इलाकों में बिजली महंगी की गई है…BYPL के इलाकों में 6.15 फीसदी की बढ़ोतरी और BRPL के इलाकों में 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, तीसरी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है.

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment