Home » भारत में बनकर तैयार है एक अनोखा पुल
India News Travel

भारत में बनकर तैयार है एक अनोखा पुल

NewFlyoverbridge
NewFlyoverbridge

भारत में शहरों को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर तो आए दिन बनते रहते है लेकिन पहली बार एक ऐसा पुल तैयार किया गया है जिसे बीच से ऊंचा या नीचा किया जा सकता है। जी हां तमिलनाडु को रामेश्वरम से जोड़ने के लिए पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज तैयार किया गया है। हाल ही में इस ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा। इस वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज की खासियत है इसका लिफ्टिंग सिस्टम, जो पुल के डेक को ऊंचा या नीचे करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आपको बता दें कि, इस पुल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2019 में रखी थी और आरवीएनएल द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2020 में शुरू किया गया था। इस पुल का कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई थी। यही वजह है कि यह वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज साल 2024 में जा कर पूरा हुआ।

NewFlyoverbridge