Home » जिस सड़क का कराया निर्माण उसी पर कटा मंत्री जी का चालान
India News Maharashtra People Politics Travel

जिस सड़क का कराया निर्माण उसी पर कटा मंत्री जी का चालान

NITIN GADKARI
NITIN GADKARI

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में जिस सड़क का निर्माण कराया उसी सड़क पर कटा उनका दो बार चालान। आपको बता दें कि ,CNN न्यूज़ 18 के राइजिंग भारत समिट आयोजन में उन्होंने कहा कि, मुंबई में जिस बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड का निर्माण मैने स्वयं करवाया उसी सड़क पर मेरी कार का दो बार चालान कट चुका है। मुझे खुद दो बार 500 रुपए का चालान देना पड़ा है।



इस लिए जो लोग अक्सर जुर्माने की शिकायतें करते हैं, वह देखें कैमरा सब कैद कर लेता है उससे कोई बच नहीं सकता। जुर्माना राजस्व सृजन के लिए नहीं है। वहीं जब उनसे सड़कों के टोल टैक्स मुक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टोलदाताओं को राहत देने वाली नीति पर काम चल रहा है टोल राशि 100प्रतिशत तक कम हो जाएगी इसकी घोषणा भी 8–10 दिनों में हो जाएगी।