Home » बंगाल और ओडिशा मे दी दाना ने दस्तक
Odisha West Bengal

बंगाल और ओडिशा मे दी दाना ने दस्तक

BengalOdishaDanaCyclone
BengalOdishaDanaCyclone

दाना तूफान को लेकर 24 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा में सतर्कता बढ़ी हुई है। बंगाल और ओडिशा में तूफान से बचने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। ओडिशा में एनडीआरएफ की 288 टीमें इस वक्त तैनात हैं।14 जिलों से 10 लाख लोगों को तूफान की भयावहता को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। यह तूफान अपना असर ओडिशा से लेकर बंगाल, बिहार और झारखंड तक दिखा सकता है। तूफान के राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पुरी में सतह से टकराने की संभावना है। आइएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बवंडर बनकर 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

वर्तमान में यह पारादीप से 560 किलोमीटर और सागरद्वीप से 630 किलोमीटर दूर है। यह गुरुवार, 24 अक्टूबर की रात या शुक्रवार, 25 अक्टूबर की सुबह पुरी समुद्रतट और बंगाल के सागरद्वीप तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटे होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्टूबर को बंगाल-ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार बताए है।

एनडीआरएफ के सेकंड इन कमान टूआइसी व‌र्द्धमान मिश्रा ने कहा कि एनडीआरएफ टीमों को तटवर्ती जिले में तैनात किया गया है। ओडिशा के सात जिलों में भारी वर्षा और तूफान के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, अगले तीन दिनों में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने लगभग 300 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। आपको बता दे, कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाकर तूफान से बचाव के लिए नौ मंत्रियों और नौ वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों की कार्ययोजना और निगरानी की जिम्मेदारी दी है।