Home » अब चौकीदार हो गया ईमानदार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Narendra Modi Odisha

अब चौकीदार हो गया ईमानदार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PMModi-Odisha
PMModi-Odisha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, और जब इन दलों को सत्ता से दूर रखा गया, तो अब उनका गुस्सा देश की जनता पर उतरने लगा उन्होंने कहा कि अब यह लोग देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.और झूठ की दुकान लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से आपको सतर्क रहना चाहिए और आपको बचना चाहिए। सत्ता के यह भूखे लोग पहले चौकीदार को चोर बता रहे थे, लेकिन अब वही चौकीदार ईमानदार हो गया है। चुनाव के पहले ये लोग कह रहें थे कि भाजपा के पास इतनी बड़ी ताकत है ही नहीं कि वह अपने बलबूते पर ओड़िशा में सरकार बना ले लेकिन जब परिडाम आए, तो लोग खुद हैरान रह गए।

PMModi-Odisha