भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान लगातार LOC पर फायरिंग कर रहा है। इस दौरान कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों में चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलीबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पूंछ, कुपवाड़ा, बारामुल्ला और उरी स्थित चौकियों को अपना निशाना बनाया है। इस गोलाबारी में सबसे ज्यादा पूंछ और बारामुल्ला स्थित मकान, वाहन और एक गुरुद्वारा सहित विभिन्न इमारतें नष्ट हो गईं। हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए 9 शेल्टर बनाए गए हैं। जहां उनके रहने, खाने और चिकित्सा व्यवस्था जैसी सभी चीजें शामिल हैं।
Add Comment