Home » बाबूजी धीरे चलना! नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
India News Nitin Gadkari People Politics Travel Uttar Pradesh

बाबूजी धीरे चलना! नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

PARIVAHAN VIBHAG
PARIVAHAN VIBHAG

कार और बाइक चालक अक्सर ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप और सीट बेल्ट न पहनने जैसी गलतियां करते हैं जिसपर भारी चालान का प्रावधान है। हालांकि, इसके बावजूद लोग ये गलतियां दोहराते रहते हैं जिसे देखते हुए अब परिवहन विभाग की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। परिवहन विभाग इस तरह की लापरवाही और ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए पॉइंट सिस्टम पर विचार कर रहा है।




यह सिस्टम लागू हो जाने पर अगर कोई ड्राइवर तेज गाड़ी चलाता है या फिर रेड लाइट जंप करता है तो उस चालक के लाइसेंस पर निगेटिव प्वॉइंट जुड़ जाएंगे। इतना ही नहीं इन नेगेटिव प्वॉइंट की एक सीमा तय की जाएगी जिससे चालक द्वारा वह सीमा पार होने के बाद उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।