Home » किसानों के अड्डों पर चला बुलडोजर
Agriculture India News Jammu and Kashmir People Politics Punjab Rural Development

किसानों के अड्डों पर चला बुलडोजर

PUNJAB
PUNJAB

पंजाब सरकार ने लिया किसानों पर सख्त ऐक्शन किसानों के अड्डों पर चलाया बुल्डोजर, पंजाब की सरकार ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सख्त कार्यवाही करते हुए किसानों के अड्डों पर बुल्डोजर चलवा दिया। दरअसल…शंभू खनौरी बॉर्डर पर एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस ने ऐक्शन ले लिया है, किसानों के अड्डों और उनके द्वारा बनाए शेड को भी तोड़ दिया गया है, आपको बता दें कि ये ऐक्शन तब हुआ जब केंद्र सरकार ,पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ के सातवें दौर की बातचीत हुई। वहीं SKM के प्रवक्ता गुरदीप सिंह का कहना है कि, जगजीत डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन हिरासत में रहते हुए भी किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

https://youtube.com/shorts/keIdr4xWros

PUNJAB