किसान नेता सरवन सिंह पंढेर – ”(किसानों के विरोध प्रदर्शन के) 200 दिन पूरे होने पर सभी तैयारियां चल रही हैं। लाखों किसान यहां और खनौरी और अन्य सीमाओं पर इकट्ठा होंगे, हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला है, वह भी यहां पहुंचेंगी, हम उनका सम्मान करेंगे। आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह रास्ता खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए, जहां हम शांतिपूर्वक Legal guarantee for MSP की मांग कर सकें।”
फिर से लाखों किसान होंगे सड़को पर, विनेश फोगाट भी होंगी शामिल
4 months ago
51 Views
1 Min Read
Add Comment