Home » अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
Punjab

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला

FiringonShukhbirSinghBadal
FiringonShukhbirSinghBadal

पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी जहां सुखबीर बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर कई गोलियां चलाई, हालांकि सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान भी हो गई है। फायरिंग करने वाले शख्स का नाम है नारायण सिंह चौड़ा है। वह दल खालसा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। साथ ही आरोपी के खालिस्तानी समर्थक होने का भी शक जताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वह बेअदबी मामलों को लेकर सुखबीर बादल से नाराज था,और उन्हें मारने के लिए पिछले 2 दिनों से स्वर्ण मंदिर के चक्कर लगा रहा था। बता दें, सिख धर्मगुरुओं की ओर से ‘तनखाह’ (धार्मिक दंड) सुनाए जाने के एक दिन बाद, अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कल स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। आज उनकी ‘तनखाह’ का दूसरा दिन था, उनके पैर में फ्रैक्चर है इस वजह से व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर हाथ में भाला थामे, नीले रंग की ‘सेवादार’ वर्दी पहने अपनी सजा काटते हुए स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात थे। आपको बता दें, इस हमले के बाद पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है और सुरक्षा को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। साथ ही इस घटना पर राज्य सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।