किसानों ने पूरे पंजाब में रेल रोको अभियान का एलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पंजाब के लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है। उन्होंने पंजाब के सभी 13 हजार गांवों के लोगों से कहा है कि वे रेलवे ट्रैक, नज़दीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद कर दें। हर जिले में किसान आज दोपहर 3 बजे तक रेल पटरियों पर धरना देंगे। इसके अलावा सरवन सिंह पंधेर ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि किसान एकजुट हैं और मिलकर ये लड़ाई लड़ रहे है। पंधेर ने विपक्ष से सवाल किया है कि वे किसानों की आवाज संसद में क्यों नहीं उठा रहें?
Add Comment