पंजाब के मोहाली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। मोहाली के मटौर में मोमोज बनाने वाली फैक्टरी में गंदे तरीके से फास्ट फूड बनाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद अधिकारियों ने फैक्ट्री में छापेमारी की तो बड़ी मात्रा में सड़ा हुआ खाना जब्त किया गया। टीम की जांच में एक फ्रिज से कुत्ते का कटा सिर और सड़ा हुआ चिकन बरामद हुआ। आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरी ट्राईसिटी यानि कि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि इन तीनों शहरों में इसी फैक्टरी से मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई होती है।
https://youtube.com/shorts/i2hVtw
PUNJAAB
Add Comment