मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के कई हिस्सों में ‘Dil-Luminati’ टूर कर रहे हैं। दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट्स के बाद आज हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट होना है लेकिन उससे पहले ही तेलंगाना सरकार ने आयोजकों को नोटिस भेजा है। सरकार ने नोटिस जारी करते हुए शराब को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी है। सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं। दअरसल, पंजाबी गानों में शराब और पार्टी की बात खूब की जाती है,जिसका असर युवाओं पर भी देखने को मिलता है। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है, ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले।
दिलजीत दोसांझ के गाने पर लगी रोक
5 months ago
69 Views
1 Min Read

You may also like
Allahabad • Bollywood • Celebrities • Entertainment World • India News • Politics • Religious • Uttar Pradesh
सनातन युवा जोड़ने निकलीं हर्षा रिछारिया
2 days ago
Add Comment