Home » लुटेरी दुल्हन ने बजाया दूल्हे का बैंड
India News Punjab

लुटेरी दुल्हन ने बजाया दूल्हे का बैंड

Punjabnews-Instagramfraud
Punjabnews-Instagramfraud

इन दिनों हर तरफ शादी और लगन का मौसम चल रहा है, हर तरफ बैंड बाजा और शहनाइयाँ बज रहीं हैं, दूल्हा और दुल्हन देखने को मिल रहें है दूल्हा बड़े ही अरमान से दुल्हन को लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी अभागा दूल्हे हैं जिन्हें खुशी के बजाय गम मिल रहा है। ऐसा ही मामला आज पंजाब के जालंधर से सामने आया है जहां दुबई में काम करने वाले 24 वर्षीय दीपक को बारात ले जाना महंगा पड़ा। दरअसल, बारात के साथ दीपक जिस दुल्हन को लेने पहुंचे थे, वह गायब थी, न ही वहां कोई लड़की मिली और न कोई मैरिज हाल।

जानकारी के अनुसार, जालंधन के रहने वाले दीपक शुक्रवार को सिर पर लाल रंग की पगड़ी बांधे हुए फूलों से सजी कार में मोगा शहर पहुंचे थे, उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन को घर लाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, कई वाहनों में सवार रिश्तेदारों और दोस्तों सहित कम से कम 150 मेहमानों की बारात के साथ दीपक मोगा पहुंचे, लेकिन वहां न लड़की मिली और न कोई मैरिज हाल। दीपक ने कहना है कि करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई थी, उसने अपना नाम मनप्रीत कौर बताया था दोनों लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रह। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, घरवालों की मौजूदगी में 6 दिसंबर 2024 को शादी की तारीख तय हुई, इसके बाद दीपक बारात लेकर मनप्रीत की ओर से बताए गए पते पर बारात लेकर पहुंचे। लेकिन असल में वहां कोई था ही नहीं।

Punjabnews-Instagramfraud