Home » बंदरिया रानी करती है घर के सारे काम
India News Lifestyle Others Uttar Pradesh

बंदरिया रानी करती है घर के सारे काम

RaebareillyNews
RaebareillyNews

क्या आपने कभी किसी बंदर को घर के काम करते हुए देखा है? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदरिया घर के कामकाज करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं उसे बंदरिया बुलाने पर वो नाराज भी हो जाती है इसीलिए उसका नाम भी रखा गया है। रायबरेली की ये “रानी” पूरे घर के काम करने में माहिर है। घर की सफाई,चौका बर्तन, रोटी बेलने से लेकर सिलबट्टे पर चटनी बनाने तक का सारा काम करती है। जानकारी के मुताबिक ये बंदरिया पिछले आठ सालों से रायबरेली के किसान विश्वनाथ के घर की सदस्य है। विश्वनाथ बताते है कि आठ साल पहले बंदरों का एक झुंड गांव आया था तभी ये बंदरिया अपने साथियों से अलग हो गई थी। बेसहारा घूम रही इस बंदरिया को विश्वनाथ की पत्नी ने घर में रख लिया और पिछले आठ साल से वो उनके साथ ही रहती है। इंसानों के साथ रहते रहते “रानी” उन्हीं की तरह रहना और काम करना भी सीख गई है।

RaebareillyNews