कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर देशद्रोह का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि, विदेश मंत्री चुप है और उनकी ये चुप्पी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक बयान में कहा था कि, “ऑपरेशन सिंदूर होने से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी गई थी।” उनके इस बयान पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि पाकिस्तान को कैसे पता चला कि भारत ने कितने विमान खोए हैं? यह सिर्फ एक गलती नहीं बल्कि अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने ये अपराध किया है। कांग्रेस सांसद के इन सवालों पर विदेश मंत्रालय ने उनके सवालों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।
Add Comment