यूपी के बाहुबली कुंडा से विधायक राजा भैया के दोनों बेटों की भी राजनीति में एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह की मौजूदगी में दोनों बेटों शिवराज प्रताप सिंह उर्फ बड़े राजा और बृजप्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा को जनसत्ता दल की सदस्यता दिलाई गई।

पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के युवाओं की मांग थी कि राजा भैया के बेटों को सक्रिय राजनीति में शामिल किया जाए। आपको बता दें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह सिसायत का एक चर्चित चेहरा हैं। वो करीब तीन दशक से सिसायत में बने हुए हैं और उन्होंने अब अपने दोनों बेटों को भी पार्टी में शामिल कर लिया है।
Add Comment