Home » अजमेर में उर्स के पहले दरगाह के पास चला बुलडोजर
Rajasthan

अजमेर में उर्स के पहले दरगाह के पास चला बुलडोजर

AjmerDargah-Rajasthan
AjmerDargah-Rajasthan

अजमेर दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स मनाया जाएगा। इस दौरान महीने 28 दिसम्बर को उर्स का झंडा चढ़ेगा और 2 जनवरी से उर्स की शुरुआत की जाएगी। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी शान और शौकत से उर्स भरने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स की तैयारियां भी जोरों पर है, वहीं उर्स से पहले दरगाह इलाके में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। गुरुवार को दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट सहित अन्य इलाकों में नगर निगम का बुलडोज़र चल गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यवाही के दौरान कई दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया।

AjmerDargah-Rajasthan