देश भर में आज ईद मनाई जा रही है। इस बीच राजस्थान के जयपुर में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जयपुर में सुबह ईद की नमाज़ के दौरान भगवाधारियों ने ईदगाह में फूल बरसाए। जानकारी के मुताबिक, जयपुर में यह आयोजन हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के ओर से किया गया था।

आज सुबह ईद की नमाज़ के दौरान कमेटी के कुछ लोग भगवा रंग के कपड़े और गमछा पहनकर ईदगाह पहुंचें और नमाजियों पर गुलाब के फूल बरसाते रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। देशभर में जहां सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर लगी रोक को लेकर तनावपूर्ण हालात हैं वहीं भाईचारे की यह अद्भुत वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे भारत को सांप्रदायिक एकता की मिसाल बता रहे हैं।
Add Comment