राजस्थान के दौसा से बड़ी खबर आ रही है जहां दो साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई, जिसे बचाने के लिए 15 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात भर चले इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को सुरक्षित बोरवेल से बाहर निकाल लिया।
आपको बता दें कि दो साल की नीरू बीती शाम बुधवार को 4 बजे के आस पास खेलते वक्त बोरवेल में गिर गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने तेज़ी से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल के पास 35 फीट का गहरा गड्ढा खोदा गया, साथ ही पाइप में 20 फीट का टनल बनाया गया। अब बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Add Comment