राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए बवाल में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच समर्थकों के कंधों पर सवार होकर पुलिस को चुनौती देने वाले नरेश मीणा की जेल से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह जेल की सलाखों के पीछे फर्श पर साेते हुए दिखाई दे रहे।
आपको बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा जबरन मतदान कराने की सूचना मिलने पर नरेश मीना मतदान केंद्र पहुंचे जहां अधिकारी के रोकने पर नरेश ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। रात को जब मतदानकर्मी लौट रहे थे तो ग्रामीणों ने उनसे मारपीट की और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भी तोड़ दी। देर रात भारी पुलिस बल नरेश को गिरफ्तार करने गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीण उन्हें छुड़ा ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज, हवाई फायर करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े। गुरुवार सुबह नरेश समरावता में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे जहां पहुंचकर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Add Comment