Home » बोरवेल से बाहर निकली चेतना लेकिन …
Accidents India News Rajasthan

बोरवेल से बाहर निकली चेतना लेकिन …

RajasthanNews
RajasthanNews

10 दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही चेतना की दर्दनाक मौत हो गई। राजस्थान के कोटपुतली जिले की रहने वाली चेतना खेलते खेलते 23 दिसंबर को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर 150 फीट गहराई पर फंस गयी। प्रशासन द्वारा तीन साल की चेतना को बोरवेल से निकालने में 10 दिन का समय लग गया। 10वें दिन चेतना को बाहर तो निकाल लिया गया, मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बोरवेल से बाहर निकालने के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें चेतना को निकालने की ज्यादातर कोशिशें नाकाम होने के बाद बोरवेल के समानांतर गड्डा खोदकर बोरवेल तक एक सुरंग बनाई गई। मगर सुरंग मंगलवार को गड्डे तक नहीं पहुंची तो पता चला कि उसकी खोदाई गलत दिशा में हो रही थी। इसपर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया कि आखिर सुरंग की दिशा गलत कैसे हुई? इसपर NDRF टीम ने लोगों को शांत कराया और जल्द ही दूसरा गड्ढा खोदकर चेतना को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना में किसकी लापरवाही पिता या प्रशासन, चेतना का गुनहगार कौन? हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

RajasthanNews