Home » विजय थालापति का साथ न दें मुसलमान
Celebrities Entertainment World India News People Politics Tamil Nadu

विजय थालापति का साथ न दें मुसलमान

RAJVI BARELVI
RAJVI BARELVI

साउथ सुपरस्टार और टीवीके पार्टी अध्यक्ष विजय थालापति एक नए विवाद में फंस गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने अध्यक्ष मौलाना रजवी बरेलवी ने अभिनेता के खिलाफ फतवा जारी किया है। मौलाना का आरोप है कि, विजय ने अपनी इफ़्तार पार्टी में जुआरी और शराब पीने वालों को बुलाया था जो कि इस्लाम के सख़्त खिलाफ है।



रमजान जैसे पाक महीने में रोजा इफ्तारी में ऐसे लोगों को शामिल करना गुनाह है। मौलाना ने आगे कहा कि, विजय ने हमेशा अपनी फिल्मों में मुसलमानों को आतंकवाद फैलाने वाले लोगों के रूप में दिखाया है। जिससे मुसलमानों की छवि खराब हुई है और उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचीं है। इन सब बातों से तमिलनाडु के मुस्लमान उनसे नाराज हैं और उन्होंने मुझसे फतवा मांगा है। इसलिए, मैंने एक फतवा जारी करते हुए मुसलमानों से कहा है कि उनको विजय और उनकी पार्टी का साथ नहीं देना चाहिए।

Posts