भारत में हर तरफ वक्फ बिल को लेकर जहां तूफान मचा हुआ है वहीं पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता सुवेदू के बीच एक अलग ही सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। दरअसल… ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से रामनवमी को शांति से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, मैं चाहती हु कि रामनवमी को शांतपूर्ण ढंग से मनाया जाए, रामनवमी आ रही है, और ईद अभी हुई है, कोई दंगों को न भड़काए हम विवेकानंद और वेदों को फॉलो करते हैं न कि जुलमा पार्टी को।

वहीं सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु ने रामनवमी के दिन नंदीग्राम में राममंदिर की नींव रखने की बात कह दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ नहीं होने वाला है। ममता उनको संभाले जो 2023 की रामनवमी पर जगह जगह जुलूस निकाल कर हमले कर रहे थे। हिंदू समाज दंगा नहीं करता हमने सोच लिया है अयोध्या की तरह नंदीग्राम में भी एक भव्य राम मंदिर बनेगा जिसकी नींव रामनवमीं के शुभ दिन रखी जाएगी।
Add Comment