Home » घंटों हवा में चक्कर लगाती रही भारतीय सांसदों की फ्लाइट
Accidents Crime India News International News Narendra Modi New Gadgets Politics Russia

घंटों हवा में चक्कर लगाती रही भारतीय सांसदों की फ्लाइट

DELEGATION HEAD-KANIMOZI
DELEGATION HEAD-KANIMOZI

भारत से ऑल पार्टी डेलिगेशन के सांसदों के रूस पहुंचने से ठीक पहले मॉस्को में हुआ बड़ा हवाई हमला।

RUSSIA

रूस की राजधानी मॉस्को में आधी रात से ही हवाई हमले किए जा रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि ये ड्रोन हमले यूक्रेन ने किए हैं। इन हमलों के कारण रूस यात्रा पर निकलीं भारतीय डेलिगेशन की डीएमके सांसद कनिमोझी की फ्लाइट को घंटों हवा में चक्कर लगाना पड़ा। हमले खत्म होने के काफी देर बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और रूस में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय सांसदों का स्वागत कर उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचाया । आपको बता दें कि रूस में पिछले तीन दिनों में 485 ड्रोन हमले किए गए हैं। जिसमें से अकेले मॉस्को और उसके आस पास के इलाकों में 63 ड्रोन हमलों की कोशिश की गई है।