उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बार फिर गंभीर मामला सामने आया है। जहां कड़ी पाबंदियों के बावजूद जामा मस्ज़िद में तीन व्यक्तियों ने हवन पूजा करने की कोशिश की। दरअसल… शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले ही मस्ज़िद के आस पास भारी सुरक्षा का प्रबंध किया था। ऐसे में दिल्ली से आए तीन व्यक्ति जामा मस्ज़िद में हवन यज्ञ करने की कोशिश करने लगे।

जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि यहां पहले ही धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है ऐसे में किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा
Add Comment