Home » 7 दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर मैं यहां तक पहुंचा हूँ
India News People Politics Uttar Pradesh

7 दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर मैं यहां तक पहुंचा हूँ

SANJAY NISHAAD
SANJAY NISHAAD

संजय निषाद का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस वालों पर साधा निशाना, निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस कर्मियों को भरे मंच से धमकी दे रहे हैं। आपको बता दें कि, होली के दिन शाहपुर गांव में रंग खेलने के दौरान दलित और निषाद परिवार में विवाद के कारण एक दलित महिला की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान पर शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, वहीं इस बात की जानकारी जब संजय निषाद को हुई तो भरे मंच से उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि, हमारे समुदाय के कई लोगों को फर्जी केस में फंसाया गया है, ये केस हटाओ नहीं तो आंदोलन होगा दरोगा सस्पेंड होगा,मै सीएम तक शिकायत करूंगा, मैं ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा हूँ, कई दरोगाओं का हाथ पैर तुड़वा कर यहां पहुंचा हूँ।

https://youtube.com/shorts/nc6FNN9uO1g

SANJAY NISHAD