Home » अखिलेश हैं सपा नेता या पाकिस्तानी प्रवक्ता
Akhilesh Yadav Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan People Politics Samajwadi Party(SP) Yogi

अखिलेश हैं सपा नेता या पाकिस्तानी प्रवक्ता

SAPA VS BJP
SAPA VS BJP

पहलगाम हिंसा में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी इन दिनों राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिनों सपा सुप्रीमो ने इस लेकर एक बयान दिया था जिसपर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, कानुपर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई और जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष से उनके घर पर न जाने की वजह पूछी तो जवाब दिया कि वह हमारी पार्टी का नहीं था।

SAPA VS BJP


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। समझ नहीं आता कि ये बयान सपा नेताओं के हैं या पाकिस्तानी प्रवक्ता के। दरअसल, राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिन्द न्यूज़ के पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल किया था कि क्या आप शुभम द्विवेदी के घर जाएंगे? तब अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि, मेरा शुभम के परिवार वालों से कोई संबंध नहीं इसलिए मैं उनके घर नहीं जाऊंगा।