Home » हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, SEBI चीफ़ निशाने पर !
India News

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट, SEBI चीफ़ निशाने पर !

sebi-hindenburgreport-adanigroup
sebi-hindenburgreport-adanigroup

अमेरिका की शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने 10 अगस्त को जारी की गई अपनी नई रिपोर्ट के ज़रिए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं । इस रिपोर्ट में Adani Group और SEBI Chief माधवी बुच के बीच लिंक होने के आरोप लगाए गए है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक माधवी बुच और उनके पति धवल बुच की अडानी मनी साइफनिंग घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों संदिग्ध ऑफशोर फंडों में हिस्सेदारी होने का भी दावा किया गया है ।

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेबी ने आज तक Adani की दूसरी संदिग्ध शेयरहोल्डर कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जो इंडिया इन्फोलाइन की ईएम रिसर्जेंट फंड और इंडिया फोकस फंड की ओर से संचालित की जाती हैं ।

sebi-hindenburgreport-adanigroup