दुश्मन से जंग हो या जिंदगी की जंग भारतीय सेना के जवान हर जगह सबसे आगे रहते हैं… जैसा की हम जानते है इस समय देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भयानक बाढ़, लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड जैसी आपदाएं आई हुई हैं. सुदूर और सीमाई इलाकों के गांव कट गए हैं…कटे गांवों को वापस जोड़ने के लिए सेना जुटी है….लोगों को आपदा वाले इलाकों से बचा रही है. ऐसे में एक Video सामने आया है जिसमें उत्तर पूर्व में भारी बारिश के बीच भारतीय सेना ने सीमावर्ती गांवों को फिर से जोड़ने के लिए 150 फीट ऊंचे सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण किया..इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो जवान जान हथेली पर लेकर ब्रिज बना रहे हैं और उनके नीचे तेज रफ्तार में मौत दौड़ रही है…. हमे गर्व है अपनी भारतीय सेना पर
जान हथेली पर लेकर लोगों के लिए ब्रिज बनाते नजर आए भारतीय सेना के जवान
5 months ago
84 Views
1 Min Read
Add Comment