Home » सोनू निगम को पड़े पत्थर बीच कॉन्सर्ट में हुआ बवाल
Educational Entertainment World India News New Delhi Others People

सोनू निगम को पड़े पत्थर बीच कॉन्सर्ट में हुआ बवाल

SONU NIGAM
SONU NIGAM

सोनू निगम कभी अपने गानों को लेकर तो कभी अपने कॉन्सर्ट के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच एक कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर दर्शकों ने हमला कर उनपर पत्थर और बोतलें बरसाई। दरअसल, सोनू निगम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंजिफेस्ट में कॉन्सर्ट के लिए गए थे। इस दौरान उनकी लाइव परफोर्मेंस के बीच हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद लाखों छात्रों की भीड़ में से किसी ने स्टेज पर पत्थर और कांच की बोतल फेंकना शुरू कर दिया। जिससे स्टेज पर मौजूद कुछ टीम मेंबर्स घायल हो गए। सोनू निगम ने कॉन्सर्ट को बीच में रोक कर छात्रों से अपील की कि वो ऐसा न करें। उन्होंने कहा कि, मैं आपके लिए ही आया हूं। आपसे ये नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज़ ऐसा मत करिए।

https://youtube.com/shorts/9uAGXaG1o9s

SONU NIGAM